सफर
----------
जीतने की ,पाने की ,जिद ये कतई ठीक
नहीं दोस्त,
तू पाने की जिद छोड़ दे बस सफर साफ
गोई से चल,
-----------
उम्मीद करना छोड़ दे लोगों से मेरे अजीज
दोस्त,
तू तो बस अपना करम ईमान और फख्र
से जारी रख,
-------------
शिव शंकर झा "शिव"
स्वतन्त्र लेखक
व्यंग्यकार
शायर
आयोजक.सड़क सुरक्षा अभियान
--------
सड़क नियमों का करें
सम्मान,
ना होगी दुर्घटना ना होगें
परेशान,