✍️याद हम आएंगे यारो✍️
याद हम आएंगे यारो,अरसा गुज़र जाने के बाद
कुछ न कुछ यादें रहेगीं,अरसा गुज़र जाने के बाद
हम में भी कुछ ख़ासियत थी,जान पाओगे ज़रूर
हम रहेंगे दिल में यारो,अरसा गुज़र जाने के बाद
मेरे दिल में जो तड़प है,समझ पाओ न पाओ
समझ पाओगे यक़ीनन,अरसा गुज़र जाने के बाद
टूटते दिल की सदाएं,हो न जाएं ग़ुम कहीं
ग़ुम सदाएं आ मिलेगीं,अरसा गुज़र जाने के बाद
क्या पता कब हम बसें,जा दूर उन तारों के बीच
याद हम आएंगे अक़्सर,अरसा गुज़र जाने के बाद
साँस की पगडंडियों का,साथ कब तक साथ होगा
साथ होगें याद के पल,अरसा गुज़र जाने के बाद
हम मुसाफ़िर हैं सभी,बस जिंदगी के रास्ते पर
याद रस्ते आएंगे सब,अरसा गुज़र जाने के बाद
आओ मिलकर कुछ क़दम,हम चलें यूँ ही मेरे दिल
फिर क़दम ना साथ होगें,अरसा गुज़र जाने के बाद
ख़्वाब थे कुछ अपने दिल में,और ख़्वाबों का शहर
ख़्वाब में आएंगीं यादें,अरसा गुज़र जाने के बाद
हम तुम्हें दिल में रखे हैं,तुम भी रक्खोगे यकीं है
यह यक़ी बाकी रहे बस,अरसा गुजर जाने के बाद
शिव शंकर झा "शिव"
स्वतन्त्र लेखक
व्यंग्यकार/शायर
२१.०१.२०२३ ०४.२९अपराह्न(२६२)